मैं एक रोज बाजार गईं... बाजार की चकाचौध ने बता दिया दीपावली का त्योहार आ चुका है... बाजार में रंग-बिरंगे दीयों,सुंदर रंगोलियों और अलग-अलग तरह की लाईटों को देख मेरा मन रोमांच से भर गया... लेकिन इन सब के बीच ख्याल आया कि क्या आप सभी जानते हैं दीपावली क्यों मनाई जाती है... ये पता है भारत के अलावा और किन देशों में दीपावली मनाई जाती है |